गोड्डा, मई 3 -- गोड्डा, एक संवाददाता। जातिगत जनगणना पूरे देश में कराए जाने का राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा मंच गोड्डा ने स्वागत करते हुए केन्द्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है। जिला अध्यक्ष राजकुमार भगत की अध्यक्षता में कारगिल चौक पर लोगों ने केन्द्र सरकार के के प्रति आभार प्रकट करते हुए लोगों के बीच मिठाइयां बांटी। इसके अलावे पटाखों को भी फोड़कर जश्न मनाया गया। श्री भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हैं कि आपने हमारी वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए जाति जनगणना कराने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। यह फैसला सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि देश के समस्त राजनीतिक दल के नेताओं जिन्होंने जाति जनगणना की आवाज बुलंद की सहित प्रतिपक्...