मिर्जापुर, नवम्बर 9 -- मिर्जापुर,संवाददाता। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा रविवावार को नगर के पांच परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई। कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में ऊंच शिक्षा तक मिलने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्साह पूर्वक भाग लिया। परीक्षा में पंजीकृत कुल 1784 परीक्षार्थियों में 123 अनुपस्थित रहे। जबकि 1667 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर गणित,हिन्दी,अंग्रेजी,सामाजिक विज्ञान के साथ सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हल करने में जूझते रहे। नगर के राजकीय इंटरमीडिएट कालेज,कांशी राजकीय बालिका विद्यालय,बीएलजे,एएस जुबिली और आर्यकन्या पाठशाला केंद्र पर सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा चलेगी।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के पास करने वाले छात्र को 9 व 10वीं क्लास तक 12 ह...