बक्सर, अगस्त 17 -- तैयारी 29 को क्रीड़ा भारती के संयोजन में आयोजित होंगे खेल-कूद कार्यक्रम खेलों का आयोजन जिले के अलग-अलग स्थानों पर कराने का निर्णय फोटो संख्या- 22, कैप्सन- रविवार को क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित बैठक के पूर्व भारत माता के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते डॉ. रमेश सिंह, डॉ. प्रदीप पाठक व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। क्रीड़ा भारती जिला इकाई की बैठक रविवार को संपन्न हुई। बता दें कि, क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय स्तर पर भारत के पारम्परिक खेलों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। बैठक क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पाठक की अध्यक्षता में प्रांत मंत्री डॉ. रमेश राय एवं विभाग संयोजक अरविंद कुमार सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस मौके पर आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस, क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा एवं खे...