किशनगंज, अगस्त 30 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि सदर प्रखंड क्षेत्र के मोतिहारा एचडब्लूसी का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) प्रमाणीकरण के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर पर आकलन संपन्न हुआ। राष्टीय एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर राष्ट्रीय असेसर डॉ. दयासिस साहू और मुकेश कुमार ने एचडब्लूसी मोतिहारा का गहन निरीक्षण किया। टीम सदस्यों ने एचडब्लूसी में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों की देखभाल और रिकार्ड संधारण की विस्तृत समीक्षा की। टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली को समझा और मरीजों की संतुष्टि का आकलन किया। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय एनक्वास प्रमाणीकरण स्वास्थ्य संस्थानों की सेवाओं को मापने का राष्ट्रीय स्तर का पैमाना है। इस मानक के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्...