किशनगंज, जुलाई 13 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के चिन्हित 6 विभाग को राष्ट्रीय एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स) प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने के लिए सदर अस्पताल में पिछले दिनों सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल के चिन्हित सभी प्रमुख विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई और राष्ट्रीय एनक्वास मानकों पर खड़ा उतरने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा हुई। बताते चलें कि सदर अस्पताल के चिन्हित 6 विभाग पैथोलॉजी, समान्य प्रशासन, एसएनसीयू, मेटरनिटी, एलेक्जरी एवं पीपीयू को बुधवार को राज्य स्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त हो चुका है। अब इन विभाग को राष्ट्रीय स्तर के प्रमाणीकरण के के लक्ष्य हासिल करने के लिए सदर अस्पताल प्रशासन जुटा हुआ है। राष्ट्रीय एनक्वास प्र...