अलीगढ़, जून 23 -- फोटो, -रोहित ने 400 मीटर दौड़कर फाइनल में प्रवेश किया अलीगढ़। प्रयागराज के मदन मोहन स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर फेडरेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अलीगढ़ के खिलाड़ी चमक रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अंशु कुशवाह ने कांस्य पदक जीता। वहीं, रोहित चौधरी ने फाइनल में प्रवेश किया है। प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 जून तक है। जिला एथलेटिक संघ के सचिव विवेक कुमार ने बताया बताया कि रोहित ने 400 मीटर व अंशु ने 3000 मीटर दौड़ में प्रदेश स्तर पर गोल्ड मेडल लेकर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना चयन कराया था। पहले दिन ही गांव कटरा मलोई की अंशु 3000 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। रोहित ने 400 मीटर दौड़ में सेमीफाइनल क्वालीफाई किया। सोमवार को फाइनल होगा। जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष शमशाद निसार आजमी, राष्ट्रीय लोकदल के पूर...