हरिद्वार, फरवरी 27 -- हरिद्वा,संवाददाता। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एचआईवी विषय पर जिला युवा कल्याण एवं प्रातीय रक्षक दल के कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने एचआईवी निशुल्क जांच, उपचार, दवा, सामाजिक भेदभाव एवं बहिष्कार को दूर करने हेतु जानकारी दी। इस दौरान एड्स की स्क्रीनिंग हेतु जागरूक किया साथ ही भारत को क्षय रोग मुक्त बनाने का लक्ष्य के बारे में भी विस्तार ने बताया। सीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान एवं अन्य गतिविधियॉ भी संचालित की जा रही हैं। उन्होंने पीआरडी अधिकारी,कर्मचारी, जवानों हेतु निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर को लगवाये जाने हेतु निर्देषित किया। जिला युवा कल्याण एवं प्रातीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश भटट् ने सभी पीआरडी जवानों को स्वास्थ्य सेवाओं को समय-समय पर लाभ उठाने के ल...