मुंगेर, अक्टूबर 21 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के चार एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप के लिए चयन किया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनीन्द्र कुमार सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता मूल्यांकन समिति में नामित किया गया है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) तथा क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के निर्देशानुसार यह साहसिक शिविर ( एडवेंचर कैम्प ) 9 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ माउन्टेनीयरिंग एंड रिवर राफ्टिंग सेंटर, पिरडी (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित होगा। बिहार के तीन विश्वविद्यालयों से चयन: बिहार के तीन विश्वविद्यालयों क्रमशः टीएमबीयू भागलपुर, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर और बीएनएमयू मधेपुरा से कुल 10 एनएसएस स्वयंसेवक एवं एक कार्यक्रम अध...