दुमका, नवम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि।अगामी 22 से 28 नवंबर तक गुजरात के आनंद में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के चार एनएसएस वॉलेंटियर्स प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि उसके चयनित स्वयंसेवक न केवल संस्थान का, बल्कि पूरे झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित चार वॉलेंटियर्स में अंशु कुमारी, जसप्रीत कौर, अंटु राय और कृष्ण कुमार शामिल है। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, युवाओं में राष्ट्रीयता, सामाजिक सद्भाव, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन माना जाता है। देशभर के विभिन्न राज्यों से चयनित एनएसएस स्वयंसेवक इस शिविर में विविध प्रशिक्षण सत्रों, सांस्कृतिक गत...