आरा, मार्च 10 -- -नाटक में बिहार के दल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया - विवि के स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया आरा, निज प्रतिनिधि। उड़ीसा के बरहामपुर विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बिहार की टीम ने बढ़िया प्रदर्शन कर सूबे का नाम रौशन किया है। बीते तीन से नौ मार्च तक आयोजित शिविर में बिहार के छह सदस्यीय दल का नेतृत्व सच्चिदानन्द महाविद्यालय, शाहमल खैरा देव के कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश रौशन ने किया। नाटक में बिहार के दल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में हर्ष व्याप्त है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ साधना रावत ने बताया कि 13 राज्यों के 29 विश्वविद्यालयों ने अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए अनेकता में एकता की भावना को परिलक्षि...