चाईबासा, फरवरी 19 -- चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय एकीकरण शिविर भुवनेश्वर में भाग लेने के लिए आठ एनएसएस वॉलंटियर्स का चयन किया गया। जिसमें से सोनल विश्वकर्मा महिला कॉलेज चाईबासा से चयनित की गई है। यह शिविर 21 से 27 फरवरी 2025 को एसओए यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित की जाएगी। महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह महिला कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि हमारे वॉलंटियर्स राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने की लिए चयनित होते हैं। उन्होंने सोनल को राष्ट्रीय एकता शिविर में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामना दी। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के ज़रिए, देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले युवाओं को एक-दूसरे से जोड़ने का मकसद...