पूर्णिया, नवम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पांच राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का चयन असम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं क्षेत्रीय निदेशालय गुवाहाटी के संयुक्त तत्वाधान में 22 से 28 दिसंबर तक कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत और एन्सेंट स्टडीज विश्वविद्यालय नलवाडी ,असम में आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम समन्वयक (प्रभारी) डॉ. अंकिता विश्वकर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक पटना के निर्देश पर बिहार से दो विश्वविद्यालय बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय से कुल 10 स्वयंसेवकों को भेजना है । इनमें पूर्णिया विश्वविद्यालय के पांच स्वयंसेवक शामिल है,जिसमें अररिया कॉलेज के भोला कुमार राठौर, डीएस कॉलेज कटिहार के राहुल कुम...