आरा, मार्च 1 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कॉलेजों से राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए चयनित स्वयंसवेक डुनमुन, खुशी, निशांत, ज्योति, प्रद्युम्न और ब्यूटी उड़ीसा के लिए रवाना हुए। दलनायक के रूप में एसएन कॉलेज, श्यामल खैरा देव के कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश रौशन हैं। टीम को कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने रवाना किया। कुलपति ने शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर वीर कुंवर सिंह विवि का नाम रोशन करने की बात कही। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और एकीकरण शिविर में बिहार और विवि की संस्कृति को प्रस्तुत करने की बात कही। कार्यक्रम समन्वयक डॉ साधना रावत ने सभी स्वयंसेवकों को इस शिविर के माध्यम से बिहार की संस्कृति को बेहतर रूप में प्रस्तुत कर विश्वविद्यालय की गरिमा को बनाये रखने की बात...