चाईबासा, फरवरी 20 -- चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय एकीकरण शिविर भुवनेश्वर में भाग लेने के लिए आठ एनएसएस वॉलंटियर्स का चयन किया गया। इसमें सोनल विश्वकर्मा महिला कॉलेज चाईबासा से चयनित की गई है। यह शिविर 21 से 27 फरवरी 2025 को एसओए यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित की जाएगी। महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह महिला कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि हमारे वॉलंटियर्स राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने की लिए चयनित होते हैं। मौके पर उपस्थित बीएड विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी, डॉ प्रशांत खरे ने सोनल को राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...