जौनपुर, नवम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा की अगुवाई में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में एकता यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नौपेड़वा से चलकर मोहम्मदपुर में समाप्त हुई। इसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, युवाओं, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एकता यात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने कहा कि देश के राष्ट्रीय एकीकरण में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान सदैव याद रखा जाएगा। 562 रियासतों को एक धागे में पिरोकर उन्होंने एक मजबूत, संगठित और सशक्त भारत का निर्माण किया। उनका जीवन देशभक्ति, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के सिद्धांत और विचार आज भी देश की एकता और ...