सासाराम, नवम्बर 19 -- करगहर, एक संवाददाता। सच्चिदानंद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत बुधवार को एसएन कॉलेज शाहमल खैरा में राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्राचार्य प्रो. डॉ. आजरा परवीन ने किया। इस अवसर पर छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम पेश कीं। प्राचार्य ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के एकीकरण में बड़ी भूमिका निभाते हुए 565 रियासतों को भारत में विलय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आजादी की लड़ाई में उनकी सक्रियता को भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि उस दौरान वीर सेनानियों के लिए यह राष्ट्रीय गीत एक मूल मंत्र था। यह एक ऐसा तराना था, जो संपूर्ण भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का प्रतीक बन गया। एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राकेश रौशन ने राष्ट्रीय सेवा यो...