संभल, फरवरी 23 -- एमजीएम कालेज में शनिवार को राष्ट्रीय एकीकरण के मार्ग में बाधाएं पर वैचारिकी एवं समाधान विषय पर दो दिवासीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शोध छात्रों ने अपने 50 शोध पत्र प्रस्तुत किए। वैचारिक एवं समाधान विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के प्रथम दिन का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वंदना से प्रारंभ हुआ। प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण एक गंभीर विषय है। प्रोफेसर निरंकार सिंह ने राष्ट्रीय एकीकरण के मार्ग में बाधाएं विषय का परिचय प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा का वर्णन किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर जगदीश कुमार पुंडीर ने सामाजिक परिवर्तन तथा राष्ट्रीय एकीकरण के विषय पर वृहद प्र...