गाज़ियाबाद, फरवरी 25 -- गाजियाबाद। मेरठ में आयोजित मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर की छात्राओं ने राष्ट्रीय एकांकी नाटक में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। इससे उत्साहित स्कूल एवं गांव के लोगों ने मंगलवार को विजेता छात्राओं का स्वागत किया। विजेताओं में शामिल दीपिका पाल, राधिका यादव, शिफा, अलीना, खुशी, मोहिनी, खुशी शर्मा, आफिया को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा रिले रेस में तीसरा स्थान हासिल करने वाले स्कूल के आरिश को भी सम्मानित किया गया। टीम के प्रभारी डॉ. प्रवीण कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य उमाशंकर यादव, दीपक तायल, राकेश प्रसाद, वीरेंद्र सिंह त्यागी, योगेंद्र कुमार, सरला रसानिया, सुनीता रानी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...