भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। चार फरवरी से जिले में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर की तैयारी की जानकारी लेने रासेयो बिहार-झारखंड निदेशालय के निदेशक विनय कुमार पहुंचे। उन्होंने आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि ये शिविर न केवल टीएमबीयू, भागलपुर बल्कि बिहार की प्रतिष्ठा का विषय है। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्घाटन 4 फरवरी को सुबह 11.30 बजे और समापन 10 फरवरी को सुबह 11.30 बजे होगा। जबकि पांच फरवरी को स्वयंसेवकों की ओर से विशेष पौधरोपण, छह फरवरी को टीएनबी महाविद्यालय के बॉटनी डिपार्टमेंट में स्किल एंटरप्रेन्योरशिप पर ट्रेनिंग, टीएनबी कॉलेज में कार्यक्रम, सात फरवरी को बीएन महाविद्यालय में फिट इंडिया और हिट इंडिया विषय पर परिचर्चा, आठ फरवरी को विक्रमशिला एवं एनटीपीसी कहलगांव का परिभ्रमण एवं नौ फरवरी को शहर में झांकी निकाली जाएगी। राष्ट...