सिद्धार्थ, अगस्त 5 -- सिद्धार्थनगर। गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए पात्र व्यक्तियों का प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में जनपद के एसडीएम व बीडीओ के माध्यम से सीडीओ कार्यालय में 20 सितंबर तक उपलब्ध करा सकते हैं। यह जानकारी सीडीओ बलराम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए संबंधित व्यक्ति भारत के मूल नागरिक व उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किए जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करते हों। इसके साथ-साथ मानवाधिकार, सामाजिक कार्य व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान रहा हो व पूर्व में राज्य सरकार द्वारा उक्त पुरस्कार न प्राप्त किए हों। आवश्यक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9452935048, 8318979952 पर भी लिया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...