बहराइच, जुलाई 21 -- बहराइच। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु प्रस्ताव/आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने व समर्पित रहे हों, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस 05 जनवरी के अवसर पर प्रदान एक लाख का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था है। डीएम ने बताया कि शासन द्वारा विलम्बतम 30 सितम्बर 2025 तक चार प्रतियों में प्रस्ताव/आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...