रांची, नवम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र संगठन कई कार्यक्रम करेगा। इस बीच 21 नवंबर को राष्ट्रीय एकता पदयात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। संगठन की राज्य निदेशक ललिता कुमारी व राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि 21 नवंबर को राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का शुभारंभ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन से करेंगे। इसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय एकता पदयात्रा राजभवन से फ्लैग ऑफ के बाद रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड तक जाएगी। यात्रा के दौरान तीन स्थानों पर झारखंड सरकार के कला संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा। पदयात्रा के साथ एक भव्य ...