अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर बुधवार को कोल विधानसभा क्षेत्र से आयोजित राष्ट्रीय एकता पदयात्रा में देशभक्ति का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। एटा चुंगी से लेकर रामघाट रोड स्थित राजा गार्डन तक हजारों की संख्या में युवाओं, छात्र-छात्राओं, मातृशक्ति, व्यापारियों और शहरवासियों का जनसैलाब तिरंगा लहराते हुए सड़कों पर उतर आया। जगह-जगह वंदे मातरम् और भारत माता की जय के जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा। फूलों की बारिश से जीटी रोड और रामघाट रोड देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गए। यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, कोल विधायक अनिल पाराशर व महानगर अध्यक्ष इं. राजीव शर्मा ने किया। दुर्विजय सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक सूत्र में पिरोया था। राजीव शर्...