सहारनपुर, नवम्बर 10 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को भाजपा, विभिन्न व्यापारिक, औद्योगिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा मार्ग देशभक्ति के नारों और गीतों से गूंजता रहा, जिसने शहर में एकता और राष्ट्रप्रेम का वातावरण बना दिया। स्थानीय लोगों और संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और देशभक्ति के नारों से उत्साहवर्धन किया। पदयात्रा का शुभारंभ जैन बाग से राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने भारत माता व सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। यात्रा में सबसे आगे देशभक्ति के गीतों से सुसज्जित वाहन चल रहा था, जिसके पीछे एनसीसी कैडेट, स्कूली बच्चे, सामाजिक संगठन और भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। सबसे पीछे भारत माता व सरदार पटेल की आकर्षक झांकी थी। यात्रा भगत सिंह चौक, मोर...