बलिया, नवम्बर 15 -- सिकंदरपुर। कस्बा के गांधी आश्रम में शनिवार को बैठक हुई। इसमें 19 नवम्बर बुधवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता पदयात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। पदयात्रा दोपहर 12 बजे फिरोजपुर (वनशक्ति देवी) से प्रारंभ होगी। पहला पड़ाव सूर्या हॉस्पिटल पंदह में तय किया गया है, जहां थोड़े विश्राम और जनसंवाद के बाद पदयात्रा आगे बढ़ेगी। इसके बाद पदयात्री शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए लगभग तीन बजे बस स्टैंड चौराहा पहुंचेगी, जहां विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। सभा में क्षेत्रीय समस्याओं, सामाजिक एकता और विकास के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। तैयारी बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, स्वागत प्रबंध, जनसंपर्क अभियान और मार्ग निर्धारण पर विशेष जोर दिया गया। विभिन्न टीमों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजधारी...