लखीसराय, नवम्बर 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । जिले में शुक्रवार को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों सहित पुलिस लाइन में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिलेभर के पुलिस अधिकारियों, कर्मियों एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने संयुक्त रूप से "रन फॉर यूनिटी" में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पुलिस लाइन लखीसराय से हुई, जहां पुलिसकर्मियों और जवानों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए दौड़ लगाई। इस दौरान सभी ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का नारा लगाते हुए देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। दौड़ में पुलिस पदाधिकारियों से लेकर जवानों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एसपी अजय कुमार ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई ...