रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 31 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर जनपद में रुद्रप्रयाग और अगस्त्यमुनि में एकता और देशभक्ति के नारे गूंजे। साथ ही इन दोनों स्थानों के साथ ही जनपद के कई इलाकों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, युवा, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने भाग लिया। अगस्त्यमुनि के स्पोर्ट्स स्टेडियम से सुबह 8:30 बजे रन फॉर यूनिटी रैली का शुभारंभ विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल और विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली मुख्य बाजार से होती हुई विजयनगर तक पहुंची और वापस स्टेडियम में समापन हुआ। रैली में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, युवा वर्ग, शिक्षकों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के...