फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को हरियाणा उदय अभियान के तहत पहली बार खंड स्तर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में होगा। रन फॉर यूनिटी के दौरान चार प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसके अलावा बड़खल, एनआईटी, बल्लभगढ़ और पृथला में भी सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम होगा। इसे लेकर गुरुवार को विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने अधिकारियों को रन फॉर यूनिटी के दौरान उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एक घंटे के दौरान रन फॉर यूनिटी वाले रूट में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसके तहत खेल परिसर वाली सड़क, टाउन पार्क, एचएसवीपी कार्यालय और कोर्ट रोड पर वाहनों की आवाजाही बं...