गिरडीह, अक्टूबर 31 -- खोरीमहुआ/राजधनवार। खोरीमहुआ अनुमंडल अंतर्गत धनवार प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में धनवार, घोड़थम्बा और परसन क्षेत्र के पुलिस प्रशासन, पत्रकार, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दौड़ की शुरुआत राजधनवार गांधी चौक से हुई, जो लगभग छह किलोमीटर की दूरी तय करते हुए खोरीमहुआ तक पहुंची। इस अवसर पर सबने सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलने और देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। "रन फॉर यूनिटी" में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सुबह से ही क्षेत्र का माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया था। छात्र-छात्राओं के साथ पुलिसकर्मी, पत्रकार और जनप्रतिनिधि भी एक ही लक्ष्य "एक भारत, श्रेष्ठ ...