अररिया, नवम्बर 1 -- कमांडेंट शाश्वत कुमार ने दिलाई एकता की शपथ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि बथनाहा, एक संवाददाता सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बथनाहा में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कमांडेंट शाश्वत कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। वाहिनी मुख्यालय के साथ-साथ सभी सीमा चौकियों पर तैनात जवानों ने देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कई कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत 'एकता के लिए शपथ ग्रहण समारोह' से हुई, जिसके बाद जवानों ने 'एकता की दौड़' , वॉकाथॉन और साइक्लोथॉन में भाग लेकर देशभक्ति और समर्पण की मिसाल पेश की। इस अवसर पर कमांडेंट श्री कुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार...