औरैया, अक्टूबर 30 -- राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जनपद में पुलिस और प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थानों पर एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया जाएगा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दौड़ में युवाओं, छात्रों, पुलिसकर्मियों व आम नागरिकों की सहभागिता रहेगी। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती सुबह आठ बजे कोतवाली औरैया से तिलक स्टेडियम तक आयोजित होने वाली दौड़ में शामिल होकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। प्रशासन का लक्ष्य है कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर लोगों को एकजुटता, राष्ट्र की अखंडता और सामुदायिक सौहार्द का संदेश दिया जाए। थाना कोतवाली में सुबह आठ बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जहां से प्रतिभागी तिलक स्टेडियम तक दौड़ लगाएंगे। इसी समय दिबियापुर में सेंट जोसेफ स्कूल से कमरेश्वर कन्या स्कूल तक दौड़ ...