उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव। आगामी शुक्रवार मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर चल रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली भव्य परेड की रूपरेखा को सुदृढ़ करने के लिए बुधवार को पुलिस विभाग से परेड की रिहर्सल कराई गई। इस मौके पर पुलिस के आलाधिकारी खुद मौजूद रहे और उन्होंने तैयारियों की बारीकी से जांच की। रिहर्सल दौरान एसपी जय प्रकाश सिंह व एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह तथा सफीपुर सीओ सोनम सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। एसपी ने परेड की सलामी ली और जवानों के ड्रिल, ड्रेस कोड, अनुशासन और तालमेल की समीक्षा की। उन्होंने परेड कमांडरों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस जैसे अवसर पर फोर्स को अपनी अनुशासनप्रियता और प्रतिबद्धता का परिचय देना चाहिए। कहा कि यह दिवस देश के लौह पुरुष सरदार वल्...