मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कॉलेजों में शुक्रवार को एक भारत, श्रेष्ठ भारत अभियान अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। आरबीबीएम कॉलेज में प्राचार्य डॉ. मधु सिंह ने उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन एकता और अखंडता का प्रतीक है। एमडीडीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई ने आयोजन किया। कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल के संरक्षण एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज के नेतृत्व में संपन्न हुआ। डॉ. शगुफ्ता ने कहा कि सरदार पटेल ने देशी रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत की नींव रखी और राष्ट्र निर्माण में अमिट योगदान दिया। लंगट सिंह कॉलेज में प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने कहा कि सरदार पटेल की दूरदृष्टि और दृढ़ संक...