मेरठ, नवम्बर 1 -- दौराला। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को सरकारी ऑफिसों, शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। समौली रोड स्थित बाल विद्या मंदिर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह वर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विनोद, दीपक, पूनम, दीपशिखा आदि मौजूद रहे। वहीं भगवती कॉलेज ऑफ लॉ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। प्राचार्य डा. संजीव कुमार अग्रवाल ने लौह प...