गंगापार, नवम्बर 19 -- भारद्वाज गुरुकुलम संस्थान रुदापुर में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और भारत रत्न इंदिरा गांधी की जयंती उल्लास के साथ मनाई गई। कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद की अध्यक्षता में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। अहमद ने कहा कि इंदिरा गांधी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है, क्योंकि उनका उद्देश्य देश में शांति, एकता और भाईचारे को मजबूत करना था। इंदिरा गांधी ने 1966-1977 और 1980-1984 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करते हुए बैंक राष्ट्रीयकरण और हरित क्रांति जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए। संस्थान के निदेशक देवराज उपाध्याय ने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में इंदिरा गांधी के दृढ़ राजनीतिक निर्णय और नेतृत्व ने देश को विजय दिलाई। उनके साहस, त्याग और दूरदर्शिता से ...