आजमगढ़, अक्टूबर 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के संदर्भ में शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर योजना बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत पदयात्राएं आयोजित कर रहा है। इस पहल का उदेश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट् निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा...