गाज़ियाबाद, जनवरी 12 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके स्वदेशी संकल्प रन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य लोगों में स्वदेशी उत्पादों को समर्थन देने और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के बारे में जागरूक करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और स्वदेशी की भावना के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान युवाओं को देशभक्ति, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता के लिए प्रेरित किया गया। विबग्योर कल्चरल क्लब के सदस्यों ने छात्रों को अपने दैनिक जीवन में भारतीय उत्पादों और मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. आरपी. चड्ढा, अर्पित चड्ढा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...