जौनपुर, नवम्बर 1 -- जौनपुर, संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गई। जगह-जगह शपथ ग्रहण, रन फॉर यूनिटी और माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ।जिला प्रशासन की तरफसे मुख्य आयोजन पुलिस लाइन में हुआ। यहां से एकता यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में गाजीपुर से राज्यसभा की सांसद संगीता बलवंत शामिल हुईं। पुलिस लाइन में सुबह आठ बजे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने उपस्थित लोगों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली बच्चे और भाजपा कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इस मौके पर विधायक शाहगंज रमेश सिंह, विधायक बदलापु...