बोकारो, मई 11 -- जरीडीह बाजार। स्थानीय प्रधान कार्यालय में सामाजिक जन संगठन शोषित मुक्ति वाहिनी और यूनाइटेड मिली फोरम ने संयुक्त रूप से बैठक कर भारतीय जवानों की शान और राष्ट्रीय एकता के जज्बे को सलाम करने का समारोह का आयोजन 13 मई को किया है। शोमुवा सुप्रीमो सुबोध सिंह पवार व फोरम के अफजल अनीस ने कहा कि भारतीय सैन्य कार्रवाई की हर गतिविधि की 1.40 अरब जनता से सीधे कनेक्ट होकर सेना की तरफ से ब्रीफिंग लीड करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को दुनिया ने देखा। यह भी देखा कि आस्था, विश्वास और रिवाज कि धार्मिक व सांस्कृतिक विविधता के बावजूद जब देश पर दुश्मनों को आक्रमण होता है तो पूरा देश एक होकर जवाब देता है। पहलगाम की घटना को पाक आतंकियों ने धर्म पूछ कर अंजाम दिया था जबकि हमने धर्मों को जोड़कर उनका सफाया किया। पूरा हिंदु...