रुडकी, नवम्बर 14 -- शुक्रवार को धनौरी पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. विजय कुमार ने की। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति सम्मान, समर्पण और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह गीत विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को मजबूत करता है। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ. करिश्मा तोमर ने किया। उनके साथ समिति की सह-अध्यक्ष डॉ. श्वेता त्यागी, सदस्यगण में मोनिका रानी, डॉ. राखी बलियान, डॉ. प्रीति राठौर, डॉ. रोमा, डॉ. किरण, डॉ. मीनाक्षी, अंकित कोहली और डॉ. नीतू रानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी सदस्यों ने वंदे मातरम के इतिहास, सांस्कृतिक गहराई और स्वतंत्रता आंदोलन में इसके योगदान पर...