गोंडा, अप्रैल 19 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के एलबीएस पीजी कॉलेज में शनिवाद को हिन्दी विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के संयुक्त तत्वावधान में वसुधैव कुटुम्बकम का महाविज्ञान राष्ट्रीय एकता का प्रतिबिंब विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मां पाटेश्वरि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने की। मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी एवं पत्रकारिता विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित और विशिष्ट अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. पवन अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार पांडे ने संगोष्ठी की पृष्ठभूमि एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए महाकुंभ 2025 के राष्ट्...