धनबाद, अक्टूबर 31 -- धनबाद, विशेष संवाददाता युवाओं में राष्ट्रीय एकता व राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त करने की दिशा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से राष्ट्रव्यापी स्तर पर यूनिटी मार्च का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। धनबाद में आठ नवंबर एवं चिरकुंडा 21 नवंबर को यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने दी। सांसद ने युवाओं से अपील की कि यूनिटी मार्च में बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मेरा युवा भारत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक जिम्मेदारी एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति गर्व...