अमरोहा, नवम्बर 15 -- वेंक्टेश्वरा विश्वविद्याल संस्थान में बाल दिवस पर राष्ट्र सेवा शपथ एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पश्चिमी यूपी के विभिन्न स्कूलों से पहुंची तीन हजार से अधिक बालिकाओं को प्रतिकुलाधिपति डॉ.राजीव त्यागी ने राष्ट्रीय एकता एवं विकसित भारत में योगदान की शपथ दिलाई। संस्थापक अध्यक्ष डॉ.सुधीर गिरि ने कहा कि युवा बालक-बालिकाएं देश का भविष्य हैं। विकसित भारत-2047 में सबसे बड़ा योगदान युवा पीढी का ही होगा। संस्थान के तिरंगा मैदान में बाल दिवस पर आयोजित सेवा शपथ समारोह एवं जागरूकता रैली का शुभारंभ प्रतिकुलाधिपति डॉ.राजीव त्यागी, कुलसचिव डॉ.पीयूष कुमार पांडे, डॉ.राजेश सिंह, डॉ.अनिल जायसवाल आदि ने हरी झंडी दिखाकर किया। डॉ.राजीव त्यागी ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। यह राष्ट्र युवा शक्ति के बल...