बहराइच, जून 21 -- रुपईडीहा। राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत नेपाल ने शनिवार को विचार गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष विनय यादव ने कहा कि पाकिस्तानी आतंककारी गतिविधियों के विरुद्ध नेपाल को सतर्क रहने आवश्यकता है। महामंत्री हर्क स्वार, केंद्रीय सदस्य बम बहादुर शाही व पार्वती अर्याल ने आतंकवाद के बदलते स्वरूप व उसके क्षेत्रीय प्रभाव के बारे में अपनी धारणा व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि 1980 के दशक से ही पाकिस्तान की आईएसआई ने भारत के कश्मीर में आतंक फैलाने, नेपाल में घुसपैठ व आर्थिक धार्मिक नेटवर्क के निर्माण करने के प्रमाण हैं। भारत नेपाल की खुली सीमा का दुरुपयोग करते हुए पाकिस्तानी आतंकी संजाल नेपाल में धार्मिक नेटवर्क फैलाने की साजिश करता रहा है। विनय यादव ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों के विरुद्ध अब नेपाल को सजग रहना होगा। इसके ...