गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में मंगलवार को साहित्य परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय ध्वज दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता और साहित्य परिषद के सदस्य विश्वम्भर सिंह ने छात्रों को तिरंगे के इतिहास और महत्व से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, शांति और समर्पण का प्रतीक है। कार्यक्रम में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...