अररिया, अप्रैल 24 -- अररिया, निज प्रतिनिधि । शहर के शिवपुरी मोहल्ला स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर एबीवीपी के एसएफडी प्रांत प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रो. एमपी सिंह व जिला संयोजक अजीत रंजन ने संयुक्त रूप से बाबू कुंवर सिंह के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर एमपी सिंह ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, अदम्य साहस और शौर्य के प्रतीक बाबू वीर कुंवर सिंह जी आज के ही दिन 23 अप्रैल को जगदीशपुर स्थित अपने किले पर अंग्रेजों को हराकर अपना अधिकार फिर से प्राप्त किया था। राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा स्वाभिमान के प्रतिमूर्ति के रूप में बावू वीर कुंवर सिंह हमेशा याद किये जाएंगे। एमपी सिंह न...