मेरठ, जून 23 -- मेरठ। मंगलपांडे नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में रविवार को क्षत्रिय महासभा द्वारा नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर ठाकुर दिनेश सिंह पंवार का सम्मान भी किया गया। शपथग्रहण और सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि रहे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह ने क्षत्रियों को एकता और शिक्षा पर ध्यान देने को कहा। विभिन्न पदों पर निुयक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। दिनेश पंवार ने कहा कि भारतीय क्षत्रिय महासभा को पूरे देश में विस्तार कर एकता की अलख जगाएंगे। अंशुल तोमर, युवा जिलाध्यक्ष किसान मजदूर संगठन, ठा. पूरण सिंह, वियज राघव, संजीव सोम, सतीश चौहान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...