हरिद्वार, दिसम्बर 24 -- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सिमरनजीत कौर राजकीय इंटर कॉलेज श्यामपुर पहुंचीं। इस दौरान कार्यक्रम के दौरान इंद्रमणि बडोनी के छायाचित्र पर उन्होंने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने छात्र-छात्राओं को उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि जागरूक उपभोक्ता ही शोषण के विरुद्ध सशक्त भूमिका निभा सकता है। उन्होंने बताया कि वस्तु अथवा सेवा खरीदते समय बिल लेना, गुणवत्ता पर ध्यान देना और समस्या होने पर उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराना उपभोक्ता का अधिकार है। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में स्थापित लीगल लिटरेसी क्लब की पंजिका का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में व...