बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- राष्ट्रीय इंटर कॉलेज ईस्माइलपुर में आयोजित दो दिवसीय 69वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। पहले दिन बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं, जबकि दूसरे दिन बालिका वर्ग की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मनीष नागर ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के नियमों की जानकारी दी और खेल भावना से प्रतिस्पर्धा करने का संदेश दिया।एमएस इंटर कॉलेज की छात्रा प्राची ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता प्राची को प्रतियोगिता समिति द्वारा पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं प्रबंधन समिति ने भी छात्रा की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और विद्यालय स्तर पर विशेष सम्मान देने की...