अररिया, फरवरी 24 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। राष्ट्रीय इंजीनियर संघ, नेपाल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी भगवान झा पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हुए जोगबनी निवासी पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता वरुण मिश्रा व माला मिश्रा के 17 वर्षीय पुत्र अमन मिश्रा के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। नेपाल सरकार के रिटायर सीनियर डिवीजल इंजीनियर श्री झा राजधानी काठमांडू से शोकाकुल परिवार से मिलने जोगबनी स्थित उनके निवास पहुंचे, जहां पीड़ित परिवार को संतावना देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही दु:ख के इस घड़ी में धैर्य के काम लेने की बात कही। कहा आपलोगो के साथ जो अनहोनी घटना घटी है, उसका हम सबों का काफी दु:ख है, हृदय विदारक घटना घटी है,परंतु विधाता के विधान को कौन टाल सकता है भला। इस मौके पर नेपाल सरकार के पूर्व इंजीनियर सुधान...